सरायकेला: आईएचएम कोलकाता से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे 200 छात्र मॉरीशस पढ़ने गए थे. अचानक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन होने के बाद, सभी छात्र मॉरीशस में ही फंस गए. उधर, मॉरीशस में फंसे छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई.
बता दें कि छात्रों के उस दल में जमशेदपुर और सरायकेला का भी छात्र शामिल है. इधर, मीडिया में खबर आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हरकत में आए और तत्काल सभी छात्रों की सुध लेने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ कर दिया है कि विदेशों में फंसे छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.