झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉरीशस में फंसे होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गए छात्र, मंत्री बन्ना गुप्ता ने हेल्प के लिए अधिकारियों को दिए आदेश - कोरोना वायरस

मॉरीशस में फंसे भारतीय छात्रों के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहल शुरू कर दी है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल छात्रों का हाल जानने और मॉरीशस सरकार के साथ संपर्क साधने का निर्देश दिया है.

Government of Jharkhand will help students trapped in Mauritius
स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता, झारखंड

By

Published : Mar 28, 2020, 10:59 PM IST

सरायकेला: आईएचएम कोलकाता से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे 200 छात्र मॉरीशस पढ़ने गए थे. अचानक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन होने के बाद, सभी छात्र मॉरीशस में ही फंस गए. उधर, मॉरीशस में फंसे छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई.

देखें पूरी खबर

बता दें कि छात्रों के उस दल में जमशेदपुर और सरायकेला का भी छात्र शामिल है. इधर, मीडिया में खबर आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हरकत में आए और तत्काल सभी छात्रों की सुध लेने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने साफ कर दिया है कि विदेशों में फंसे छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना का असरः अमेरिका लौट जाएंगे फ्रांज गैसलर

छात्रों के दल में सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम की पार्षद राजरानी महतो का पुत्र राहुल महतो भी है. इसके अलावा जमशेदपुर के बारीडीह की एक छात्रा भी उस दल में है. अपने बच्चों के फंसे होने और उन्हें वहां हो रही परेशानियों को देखते छात्रो के परिजनों ने भी झारखंड सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details