सरायकेला:शहर केन्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 8 स्थित पशु अस्पताल के पास किराए के मकान में रह रहे पीडब्ल्यूडी (रोड डिवीजन) विभाग में पदस्थापित इंजीनियर श्याम सुंदर प्रसाद ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: बेटे के प्रेम विवाह से नाराज मां ने उठाया खौफनाक कदम, गर्भवती बहू की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या
मकान मालिक के अनुसार हर दिन श्याम सुंदर सुबह जग जाया करते थे. लेकिन मंगलवार को उनके घर का दरवाजा बंद मिला. उन्होंने बताया कि शंका होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस खिड़की का ग्रिल काटकर घर के अंदर गई. जहां श्याम सुंदर का शव पंखे लटका पाया गया. उन्होंने बताया कि बीती रात 11:00 बजे के आसपास वो खाना- पीना खाकर सोने गए थे.
सुसाइड नोट में शारीरिक बीमारी को बताया वजह
श्याम सुंदर के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने शारीरिक बीमारी का हवाला देते हुए आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है. उन्होंने नोट में लिखा है कि लगभग दो सालों से स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है. शरीर काफी कमजोर हो गया है. दिनों- दिन समस्या बढ़ते जा रही है. मानसिक स्थिति भी खराब होते चली जा रही है. जिसके कारण घर परिवार को संभालना मुश्किल हो रहा है. मैं बोझ बनते जा रहा हूं. ऐसी स्थिति में कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था. हमारे अत्महत्या के लिए कोई दोषी नहीं है. श्याम सुंदर हजारीबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.