सरायकेलाः महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सरायकेला जिले में अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की. जहां उन्होंने कांड्रा, गम्हरिया समेत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही वरीय कांग्रेसी नेताओं के घर जाकर आशीर्वाद भी लिया.
बीजेपी को हटाना ही हमारा लक्ष्य: गीता कोड़ा वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मण गिलुवा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 5 सालों में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की सूध तक नहीं ली. क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा. उन्होंने कहा कि इस बार जनता लक्ष्मण गिलुवा को सबक सिखाएगी. वहीं, महागठबंधन के बड़े नेता और सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के जमशेदपुर सीट से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर गीता कोड़ा ने कहा कि इन्हें चंपई सोरेन का लगातार साथ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 महिला की मौत, कई घायल
प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में विकास के एजेंडे को गिनाते हुए कहा कि बंद पड़े टायो कंपनी को दोबारा खुलवाने और छोटे-छोटे उद्योगों के विकास को गति देने को प्राथमिकता दी जाएगी. जिससे स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले. उनका पलायन भी रोके.
बता दें कि सिंहभूम के संसदीय सीट पर इस लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के बीच है. जहां दोनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.