सरायकेला: शहरी क्षेत्र में घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति किए जाने के योजना को जल्द ही नगर निगम क्षेत्र में अमलीजामा पहनाया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले से चल रही महत्वाकांक्षी सीवरेज और जलापूर्ति परियोजना के बाद अब गैस पाइपलाइन परियोजना को भी धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जा रही है.
इसे लेकर गेल गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से एक प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया. इसमें नगर निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों को प्रस्तावित योजना से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई.
शहरी क्षेत्र के सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराए जाने को लेकर गेल इंडिया लिमिटेड पूरे निगम क्षेत्र में पाइप लाइन का जाल बिछाएगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में गैस सब स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा, जहां से 24 घंटे घरों में घरेलू गैस की आपूर्ति हो सकेगी.
इस परियोजना के पूरा होते ही घरेलू गैस ढुलाई का खर्च बचेगा. वहीं, लोगों को एलपीजी सिलेंडर ढोने से मुक्ति मिलेगी, फिलहाल कंपनी की ओर से संपूर्ण निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है.