सरायकेला: एमएसएमई मंत्रालय की ओर से संचालित इंडो डेनिश टूल रूम में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से आईटीआई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इंडो डेनिश टूल रूम में गुणवत्ता युक्त ट्रेनिंग के साथ युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने की भी कवायद शुरू की जा रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा बनेंगे तकनीकी दक्ष, एमएसएमई देगा मुफ्त प्रशिक्षण - आईटीआई का निशुल्क प्रशिक्षण
सरायकेला के इंडो डेनिश टूल रूम में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से आईटीआई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से टूल रूम संस्थान कौशल विकास योजना अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण देगा.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग स्थापित किए जाने की कवायद शुरू, लोगों को मिलेगा रोजगार
एमएसएमई, इंडो डेनिश टूल रूम में इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत नक्सल और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से टूल रूम संस्थान कौशल विकास योजना अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण देगा. इस योजना को लेकर खरसावां प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश मछुआ की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एससी और एसटी वर्ग के युवाओं के नामांकन के लिए चयनित किए जाने संबंधित योजना तैयार की गई.
डिप्लोमा के साथ 6 ट्रेड में युवा ले सकेंगे प्रशिक्षण
एमएसएमई टूल रूम संस्थान में इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवा डिप्लोमा कोर्स के अलावा अलग-अलग 6 ट्रेड में आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें मुख्य रूप से फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, टूल एंड डाई मेकिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग समेत वेल्डर के प्रशिक्षण शामिल है.