झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन, गंभीर बीमारियों का हो रहा इलाज

सरायकेला में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया(Free mega health camp organized in Seraikela) है. जिसमें जाने माने स्पेशलिस्ट गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं.

Free mega health camp organized in Seraikela
Free mega health camp organized in Seraikela

By

Published : Dec 4, 2022, 12:04 PM IST

सरायकेला: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से आज सरायकेला के काशी साहू कॉलेज परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा(Free mega health camp organized in Seraikela) है. इस कैंप में देश के टॉप 300 डॉक्टर्स मौजूद हैं. 50 हजार मरीजों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर सारी तैयारी की गई है.



केंद्रीय मंत्री की अपीलः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों से बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने को लेकर अपील भी की है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला में आने वाले रोगियों की बीमारी गंभीर हुई तो तत्काल इलाज भी शुरू होगा और नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा.



दिल्ली-मुंबई के स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे जांचःदिल्ली, मुंबई से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से जनजातीय ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है. एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों के इलाज की सुविधा मिलेगी. नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर से चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है. मरीज अपनी बीमारियों के विषय में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. इसके आधार पर उन्हें उस रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराया जा रहा है. शिविर में स्क्रीनिंग के बाद मिली गंभीर बीमारियों के मरीजों की आगे की चिकित्सा के लिए भी इंतजाम किये जाएंगे.



इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड कैंप और टीकाकरण की समुचित व्यवस्था की गई है. कैंप में मोबाइल वैन की सुविधा भी उपलब्ध है. जिसमें मुख्य रूप से नाक, कान, गला एवं दांतों से संबंधित समस्या, त्वचा संबंधी रोग और आंखों की बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है. आंख से संबंधित समस्या होने पर आवश्यकता अनुसार निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जा रहा है. इसके अलावा दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डॉक्टर मौजूद हैं. शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी जा रही है. इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरॉफी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्घ हैें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details