सरायकेला:कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पूरे जी जान से मरीजों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं. इसके साथ ही समाज के कई लोग भी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. सरायकेला में सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया की मुहिम कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस संस्था की तरफ से जिला समेत आसपास के क्षेत्रों में हर दिन 500 से ज्यादा संक्रमितों को निःशुल्क भोजन घर पर पहुंचाया जा रहा है. संस्था की इस मुहिम से संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिली है.
यह भी पढ़ें:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं, पढ़ें यह खास रिपोर्ट
30 से अधिक युवा मुहिम में जुटे
संक्रमित लोगों तक नि:शुल्क भोजन पहुंचाने की इस मुहिम को राउंड टेबल इंडिया के साथ-साथ द ओनिक्स होटल का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. यहां हर दिन 300 से 500 लोगों की सूची तैयार कर विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों के घरों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने की इस मुहिम में संस्था के 30 से अधिक युवा मेहनत कर रहे हैं.
सुविधा लेने के लिए कोरोना रिपोर्ट और आधार कार्ड जरूरी
संक्रमित मरीजों को निःशुक्ल भोजन पाने के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड टीम के सदस्यों को उपलब्ध कराना होता है. इसी आधार पर संक्रमित लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है. लोगों के घरों तक भोजन पहुंचाने के इस कार्य में लगे सभी सदस्य कोविड-19 नियमों के साथ-साथ साफ सफाई का पूरी तरह पालन करते हैं.