THAGIरेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला अधिवक्ता से 12 लाख की ठगी, मामला दर्ज - seraikela
जिले के सिविल कोर्ट में कार्यरत महिला अधिवक्ता रीना सिन्हा से चार अधिवक्ता सहयोगियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख ठग लिए. जिसके बाद रीना सिन्हा ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
सरायकेला: जिले के सिविल कोर्ट में कार्यरत महिला अधिवक्ता रीना सिन्हा से चार अधिवक्ता सहयोगियों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख ठग लिए. जिसके बाद रीना सिन्हा ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
ठगी की शिकार महिला अधिवक्ता रीना सिन्हा ने बताया कि वो पिछले 3 सालों से अपने सीनियर अधिवक्ता के पास वकालत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. जहां इनकी मुलाकात अधिवक्ता मनीष कुमार गुप्ता और सहयोगी राजेश वर्मा से हुई. जिसके बाद उनके अन्य सहयोगी शैलेश कुमार और राकेश कुमार द्वारा मिलकर रेलवे के ग्रुप सी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे12 लाख रुपए पिछले 1 साल में ठग लिया गया.
जब उन्होंने अपने साथियों से ठगे गए पैसे वापस मांगे, तो चारों आरोपियों ने इन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. साथ ही उनके इकलौते बेटे को अगवा कर जान से मारने की भी बात कही.