झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, ठग को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सरायकेला में घरेलू कामकाजी महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग उन्हीं के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद महिलाओं ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Fraud from women in the name of getting loan in seraikela, cheater arrested in Seraikela, crime news of seraikela, सरायकेला में ठग गिरफ्तार, सरायकेला में लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, सरायकेला में अपराध
पीड़ित महिलाएं और अन्य

By

Published : Jul 31, 2020, 8:52 PM IST

सरायकेला: घरेलू कामकाजी महिलाओं को एक लाख तक लोन दिलाने के नाम पर 3-3 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. मामले में फरार चल रहे माइक्रो फाइनांस, माइक्रो क्रेडिट कंपनी के प्रतिनिधि को महिलाओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

जानकारी देता आरोपी और स्थानीय

लोन दिलाने के नाम पर ठगी
बता दें कि माइक्रो क्रेडिट कंपनी के प्रतिनिधि अभय कुमार ने 4 महीने पूर्व घरों में साफ-सफाई का काम करने वाली कुल 12 महिलाओं से 36 हजार रुपए, 1 लाख तक लोन दिलाने के एवज में लिए थे. महिलाओं से पैसे लेने के बाद आरोपी अभय कुमार फरार चल रहा था. इस बीच स्थानीय कुछ महिलाओं ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे माइक्रो क्रेडिट के प्रतिनिधि अभय कुमार को बाजार में देखा, जिसके बाद महिलाओं ने फौरन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के नए 'लोगो' का नोटिफिकेशन लटका, कहीं सफेद हाथी तो नहीं बन रही वजह !

'फोन नहीं उठा रहे अधिकारी'
इधर, लोन के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे युवक अभय कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित माइक्रो क्रेडिट कंपनी के माध्यम से उसने कुल 12 महिलाओं से तकरीबन 36 हजार लिए थे. आगे लोन की प्रक्रिया की जा रही थी. इस बीच लॉकडाउन लग गया और लोन प्रक्रिया भी रुक गई. युवक ने बताया कि अब दिल्ली कंपनी के अधिकारी उसका फोन नहीं उठाते, न ही लोन संबंधित कोई जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-गर्ल्स हॉस्टल में युवती ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- पुलिस को ना दें इसकी जानकारी

पुलिस के दबाव के बाद युवक ने पैसे लौटाने की बात स्वीकारी
पुलिस हस्तक्षेप किए जाने पर आरोपी युवक ने सभी महिलाओं से लोन के एवज में लिए गए रुपए लौटाने की बात कही है. युवक ने बताया कि वह नवंबर तक सभी लोगों के पैसे चुकता कर देगा. इधर, पुलिस के दबाव के बाद युवक ने लिखित बॉन्ड भी साइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details