झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - सरायकेला में 4 लोगों की मौत

सरायकेला में ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

four-people-died-in-road-accident-in-seraikela
4 लोगों की मौत

By

Published : Dec 28, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 4:25 PM IST

सरायकेला: नेशनल हाइवे-33 पर दारूदा गांव के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. ट्रक और कार की टक्कर में महिला समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर भीषण टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुए कार में फंसे लोगों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से बाहर निकाला गया.

देखें पूरी खबर
हादसे में दो बच्चे घायलइस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दो बच्चे जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. मृतकों में सभी एक ही परिवार के हैं और आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार ट्रक के नीचे फंस गई.


इसे भी पढ़ें-पलामू में किसान हैं परेशान, बिचौलिए कम कीमत पर खरीद रहे धान

पिकनिक मनाने रांची जा रहा था पूरा परिवार
कार सवार सभी लोग पिकनिक मनाने रांची स्थित दशम फॉल जा रहे थे. तभी दारूदा गांव के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ. वहीं सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस दुर्घटना से संबंधित मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details