सरायकेला: जिले के रांची-टाटा हाईवे पर कार और ट्रक के टक्कर में आदित्यपुर निगम क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला के रहने वाले टाटा स्टील कर्मी प्रभात कुमार का पूरा परिवार एक ही झटके में तबाह हो गया. सड़क दुर्घटना में पत्नी समेत दोनों संतान की मौत से खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई, इधर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद प्रभात कुमार की पत्नी, बेटे और बेटी समेत साला का अंतिम संस्कार कर दिया है. एक घर से एक साथ चार शव यात्रा निकालने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया और हर तरफ चित्कार मच गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में टाटा स्टील कर्मी अभय कुमार की 40 वर्षीय पत्नी ममता, 20 वर्षीय पुत्र अमन, 19 वर्षीय पुत्री मधु और 40 वर्षीय साला अभय किशोर की मौत हो गई थी. पूरा परिवार सोमवार दोपहर दो अलग-अलग कार में सवार होकर रांची जाने के लिए निकला था. इस बीच एनएच -33 दारुदा छोटू लाइन होटल के पास कार चला रहे 19 वर्षीय अमन कुमार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार टाटा स्टील कर्मी अभय कुमार के पुत्र अमन और मधु का पिछले सप्ताह ही अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हुआ था, जिसके खुशियां मनाने पूरा परिवार अपने रिश्तेदारों के यहां रांची जा रहा था, तभी यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.