सरायकेला: जिले में कोरोना संक्रमण के नौ मरीज पूरी स्वस्थ होकर चले गए हैं, जबकि जिले में कोरोना संक्रमित चार नए मरीज पाए गए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सौ हो गई है, जबकि 48 संक्रमित पूरी तरह से स्वास्थ्य हुए हैं. सिविल सर्जन सरायकेला डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नौ कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो कर अपने अपने गंतव्य को चले गए हैं. उन्होंने बताया कि टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर में भर्ती जिले के संक्रमित मरीजों में से 6 को और सदर अस्पताल सरायकेला से तीन को हॉस्पिटल के वरीय पदाधिकारी और डॉक्टर्स टीम की उपस्थिति में चिकित्सीय जांचोप्रान्त तालियों से अभिवादन करते हुए पुष्पगुच्छ के साथ विदा किया गया.
सरायकेला में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में कुल संख्या पहुंची 100 - सरायकेला में कोरोना वायरस मरीज ठीक हुए
सरायकेला जिले में कोरोना संक्रमित चार नए मरीज पाए गए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सौ हो गई है, जबकि 48 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, आज नौ मरीज पूरी स्वस्थ होकर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: सरायकेला: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर रंगदारी मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को आवश्यक सामग्री (मास्क, सेनेटाइजर, सूखा राशन ) और सभी दिशा-निर्देशों के साथ 7 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमित और चार मरीज पाए गए. अब जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या सौ पहुंच गई हो गई है. इसमें 48 स्वस्थ हुए और 52 का टीएमएच और सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. चार संक्रमित मरीजों में एक सरायकेला प्रखंड कार्यालय परिसर में, एक कपाली में और दो संक्रमित गम्हरिया के हैं. वे सभी पहले से बीमार थे और उपचार के लिए टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती थे. उनके स्वाब की जांच करने पर चारों मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. डॉ. हिमांशु भूषण बरवार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने और उससे बचने के लिए सभी प्रकार के ऐतिहात का पालन करें. किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर निकलने के क्रम में फेस मास्क और शारीरिक दूरी का अनुपालन करें. खुद के बचाव से ही दूसरों का बचाव कर सकते हैं.