झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाराज प्रमाणित दस्ते के चार नक्सली गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मियों के निर्मम हत्या में थे शामिल - jharkhand news

सरायकेला में पुलिस ने महाराज प्रमाणित दस्ते के चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह नक्सली 14 जून को हुए पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चुनाव बहिष्कार संबंधित पोस्टर बरामद किए हैं.

महाराज प्रमाणित दस्ते के चार नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2019, 4:35 PM IST

सरायकेला: जिले के कुकड़ू हाट बाजार में 5 पुलिसकर्मियों की नक्सलियों ने निर्मम हत्या की थी. इस मामले में सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में महाराज प्रमाणित दस्ते के चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने वाले नक्सली क्षेत्र में सक्रिय है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की और महाराज प्रमाणिक दस्ते के हार्डकोर नक्सली सुनील टुडू को इचागढ़ ब्लॉक के पास से गिरफ्तार कर लिया. इधर पूछताछ के क्रम में उसने कुकड़ू हाट बाजार में हुए घटना में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों का 21 जुलाई को झारखंड बंद, VIDEO जारी कर किया ऐलान

महाराज प्रमाणित दस्ते में शामिल नक्सली
गिरफ्तार नक्सली सुनील टुडू ने बताया कि इस योजना में रमेश उर्फ अनल मास्टरमाइंड था. इसमें अमित मुंडा, अतुल, टीपू, बुधराम मार्डी, रामू उर्फ राम नरेश श्री राम मांझी दस्ते के कई सदस्य शामिल थे.
हार्डकोर नक्सली सुनील टुडू की निशानदेही पर पुलिस ने कांड में शामिल नक्सली बुधराम मार्डी रामू उर्फ राम नरेश और श्री राम मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और चुनाव बहिष्कार संबंधित पोस्टर बरामद किए है.

पुलिस की योजना
इस मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले इन नक्सलियों ने पुलिस की गतिविधि की रेकी की थी. जिसके बाद पूरे घटना को सुनियोजित तरीके से योजनाबद्ध अंजाम दिया गया. जबकि सभी नक्सलियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

हालांकि पुलिस अब तक नक्सलियों के पास से लूटे गए हथियार को बरामद नहीं कर सकी है. गौरतलब है कि तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट में 14 जून की शाम नक्सलियों ने पांच पुलिसकर्मी की सरेआम हत्या कर दी थी, जिनमें 2 एसआई समेत तीन पुलिस के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details