सरायकेला: ऑपरेशन त्रिशूल के तहत सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को गोलियों की सप्लाई करनेवाले चार सदस्यों को दो सौ राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दो सौ राउंड कारतूस बरामद
बता दें कि इनमें से सौ राउंड-314 बोर के और सौ राउंड- 7.65 बोर के कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से नक्सली साहित्य, नक्सली पर्चा, दो मोटरसायकल, चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सागर महतो, जगदीश महतो, अभिषेक कुमार सिन्हा और मुगा लाल महतो बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एक साल से पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड युसूफ पूर्ति है गायब, ये है उसका दास्तान-ए-जुर्म
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता
जानकारी देते हुए जिले के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी, कि इलाके में सक्रिय हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के पास हथियारों की कमी है, और जल्द ही उसके पास कारतूस का बड़ा खेप पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-टिप्स बनाए टॉप: मोटिवेशनल गुरु पल्लवी प्रकाश से जानिए कैसे करें तैयारी
टीम गठित कर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर सरायकेला और चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और सीनी ओपी क्षेत्र के सरमाली गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर कुछ लोगों को संदिग्ध लेनदेन करते देखा गया. जिसे तत्काल गिरफ्तार करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. जिन्होंने नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते को पहले भी हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामानों की आपूर्ति की बात मानी.