सरायकेला:जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में चार लोगों को स्कार्पियो ने धक्का मार दिया. जिससे चारों घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद राजनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया.
क्या है मामला
घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल के परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे अपनी साइकिल से राजनगर की ओर जा रहे थे. वहीं एक स्थानीय व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे चारो घायल हो गए. इस घटना के तुरंत बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें :वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल
स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एक बुजुर्ग और दो बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया और एक 14 वर्षीय लड़के को प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया है.