सरायकेला, खरसावां:जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात
घटना के अनुसार 31 जुलाई को कुचाई थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की शाम तकरीबन 5:30 बजे मध्य विद्यालय के पास एक युवती के साथ दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया गया है. इधर घटना के सूचना मिलने के फौरन बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुचाई पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले में शामिल चारों आरोपी लक्ष्मण सोय, मुकेश तांती, कृष्णा तांती और चम्पई सोय को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
सरायकेला: कुचाई में युवती के साथ दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद - सरायकेला पुलिस खबर
सरायकेला, खरसावां जिले में शनिवार को कुचाई में युवती के साथ दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार हुए. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया हैं.
युवती के साथ दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार,
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: आसमानी कहर ने ली एक की जान, परिवार में मातम
मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद
इधर, पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. इधर पुलिस की तरफ से पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं.