झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सांसद-विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - सांसद-विधायक रहे मौजूद

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विकास योजनाओं को धरातल पर लगातार उतारने की कवायद जारी है. इसी क्रम में सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों के बीच कंबल भी बांटे और बीजेपी की सरकार के फायदे भी बताए.

शिलान्यास करते सांसद-विधायक

By

Published : Oct 30, 2019, 7:26 PM IST

सरायकेला: राज्य में विधानसभा चुनाव से पूर्व विकास योजनाओं को धरातल पर लगातार उतारने की कवायद जारी है. इसी क्रम में सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रांची संसदीय सीट के सांसद संजय सेठ और स्थानीय विधायक साधु चरण महतो ने बुधवार को करोड़ों की लागत से बनने वाले विकास योजनाओं की नींव रखी.

देखें पूरी खबर

योजनाओं का शिलान्यास
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सांसद संजय सेठ और विधायक साधु चरण महतो ने संयुक्त रूप से कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया. इस कड़ी में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांव में सखी मंडल भवन, पूजा मंडप, सड़क निर्माण, नाला निर्माण की आधारशिला रखी गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: 3 या 4 नवंबर को हो सकती है चुनाव की तारीखों की घोषणा! जल्द रांची आएंगे CEC

बांटे गए कंबल
वहीं इस मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया, गौरतलब है कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने वाला है इससे पहले सांसद-विधायक अपने फंड से तमाम विकास योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारना चाहते हैं.

मिल रहा में डबल इंजन की सरकार का फायदा
इधर, शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रांची संसदीय सीट से सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ के जनता से एक बार फिर राज्य में बीजेपी सरकार के निर्माण की अपील की. इसके साथ ही इन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार में डबल इंजन के सरकार के बदौलत ही आज अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है. इसके अलावा सांसद ने लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details