सरायकेला: कोल्हान ही नहीं बल्कि विभिन्न विषयों पर थीम आधारित पूजा पंडाल बनाकर बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड में ख्याति प्राप्त आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल के संरक्षक अरविंद सिंह ने पूजा पंडाल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सरकार की गाइडलाइन को धार्मिक आस्था का ठेस बताते हुए इस्तीफा दिया है.
पूर्व विधायक सह पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा पंडाल का निर्माण करा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अव्यवहारिक रवैया अपनाते हुए दो दिनों से पंडाल निर्माण का काम बंद करवा दिया है, जिससे धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंची है. इसको देखते हुए पूजा पंडाल से बतौर संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को कई पूजा पंडालों के आयोजक एम टाईप स्थित पूजा पंडाल पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि स्टेज के हिसाब से पंडाल बनाया जा रहा है. दस मार्ग से दर्शकों को आगमन और निकासी की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने पंडाल की उंचाई पर आपत्ति जताते हुए रोक दिया गया, जो कि व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि कोरोना गाइडलाइन के अनुरुप काम हो रहा है, लेकिन प्रशासन को ऐसा नहीं लग रहा है, जिससे आहत हैं.
बैठक के दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेता भगवान सिंह, एमआईजी दुर्गा पूजा कमेटी के एनके तनेजा, मां भवानी यूथ क्लब पूजा पंडाल के अंबुज कुमार, एसएन तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, सिंहभूम ब्वॉज क्रिकेट क्लब पूजा कमेटी के मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.
जरूरत पड़ी तो देंगे धरना