झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Seraikela: पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह की हत्या, अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोली

सरायकेला में हत्या का मामला (Murder In Seraikela) सामने आया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार (साला) कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घात लगाकर कन्हैया की हत्या की.

former MLA relative Kanhaiya Singh shot dead in Seraikela
कन्हैया सिंह

By

Published : Jun 30, 2022, 6:42 AM IST

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर में बुधवार देर रात ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या (Kanhaiya Singh shot dead) कर दी गयी. हत्या की घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी आराम से पैदल ही भागे निकले. आरोपियों की संख्या 3 बताई जा रही है और तीनों नकाब में थे.

इसे भी पढ़ें- प्रेमसागर सिंह हत्याकांड: रांची पुलिस का खुलासा, बहन के साथ दुर्व्यवहार के बाद आरोपी ने की ईंट से मारकर हत्या

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक के रिश्तेदार की हत्या का मामला (former MLA relative murder) सामने आया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे कन्हैया सिंह हरिओम नगर रोड नंबर 5 स्थित अपने मकान पहुंचे थे. अपराधी उनकी ताक में वहां पहले से मौजूद थे. कन्हैया सिंह गाड़ी से उतरकर जैसे ही घर की सीढ़ियां चढ़ने लगे वैसे ही बदमाशों ने उनको गोली मार दी. कन्हैया सिंह के सिर पर गोली मारी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे. जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और कन्हैया सिंह को जमशेदपुर लाकर टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कन्हैया सिंह की फाइल फोटो

पूर्व विधायक मलखान सिंह पहुंचे टीएमएचः इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भी अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. टीएमएच में मलखान सिंह के करीबी लोगों का जमावड़ा लग गया. जमशेदपुर के सिटी एसपी ने भी मोर्चा संभाला ताकि टीएमएच में कोई हंगामा नहीं हो. इसे लेकर जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर भी मौके पर पहुंच गए. इधर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

हत्या की घटनाओं से थर्रा रहा आदित्यपुरः इन दिनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र हत्या की हालिया घटनाओं से थर्रा रहा है. फरवरी से अब तक 10 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है. कब कौन किसे गोली मार देगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. आदित्यपुर अभी तक ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए कुख्यात था. अब हत्या की घटनाओं के चलते स्थिति बद से बदतर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details