झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक - सरायकेला समाचार

भाजपा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन हो गया है. वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. उनका पिछले कई महीनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोलकाता के अस्पताल में मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सीएम हेमंत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है.

Sadhu Charan Mahto passed away
पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन

By

Published : Nov 23, 2021, 4:34 PM IST

सरायकेला: भाजपा के पूर्व विधायक साधु चरण महतो का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद कोलकाता के अस्पताल में मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. उनका पिछले कई महीनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख प्रकट किया है.


इसे भी पढ़ें: धनबाद के लोको बाजार के पास हादसा, जोरापोखर थाने में पदस्थापित SI की मौत

साधु चरण महतो के निधन की खबर मिलते ही झारखंड के राजनीतिक दलों में शोक की लहर है. भाजपा के कई नेताओं ने भी दुख जताया है. साधु चरण महतो के आदित्यपुर श्रीडुंगरी स्थित आवास पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जाहिर की है. वहीं केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.




2019 का चुनाव हारे थे साधु चरण महतो

ईचागढ़ से भाजपा के टिकट पर 2014 से 2019 तक विधायक रहे साधु चरण महतो बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे. 2019 के चुनाव में भी वो ईचागढ़ से भाजपा के उम्मीदवार थे. लेकिन जेएमएण की सविता महतो ने उन्हें चुनाव हरा दिया था. दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण महतो पहले कांग्रेस में सक्रिय राजनीति कर रहे थे. लेकिन अपने राजनीतिक गुरु अर्जुन मुंडा के सानिध्य में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details