सरायकेला: जिले के आदित्यपुर विकास समिति तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक के नाम से सुप्रसिद्ध कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का आयोजन भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में विकास समिति के सदस्य और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
जयंती पर याद किए गए जननायक कर्पूरी ठाकुर, अधूरे स्वप्न को पूरा करने का लोगों ने लिया संकल्प
जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह का आयोजन सरायकेला के आदित्यपुर विकास समिति की ओर से भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल में आयोजित किया गया. इस मौके पर जननायक के अधूरे स्वप्न को पूरा किए जाने का संकल्प लोगों ने लिया.
अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक और नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे. जयंती समारोह के दौरान लोगों ने जननायक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. इस दौरान लोगों ने जननायक के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके अधूरे कार्यों और सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.