झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: वन भूमि में पेड़ों की अवैध कटाई के बाद ढुलाई को वनरक्षियों ने रोका, भारी मात्रा में लकड़ी जब्त - सरायकेला में वन भूमि में पेड़ों की अवैध कटाई

सरायकेला में वनक्षकों ने लकड़ियों की अवैध ढुलाई को रोकते हुए बड़ी मात्रा में काटे गए अवैध वन की लकड़ियों को भी जब्त किया है. वन विभाग की ओर से जब्त सभी लकड़ियों को खरसावां वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है.

Illegal cutting of trees in forest land in Seraikela
सरायकेला में वन भूमि में पेड़ों की अवैध कटाई

By

Published : Aug 21, 2020, 6:20 PM IST

सरायकेला: खरसावां वन भूमि अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत भूदाडीह वन भूमि में पेड़ों की अवैध कटाई कर टुकड़े बनाकर ढुलाई किए जाने से पूर्व वनक्षकों ने लकड़ियों की अवैध ढुलाई को रोकते हुए बड़ी मात्रा में काटे गए अवैध वन की लकड़ियों को भी जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूदाडीह अधिसूचित वन भूमि में पेड़ों को काटकर टुकड़े बना रहे कुछ लोगों को वन विभाग के वनरक्षी गंगाराम बानरा द्वारा देखा गया, जिसके बाद वनरक्षियों की तत्परता से अवैध कटाई के बाद ढुलाई कार्य को अंजाम देने से पूर्व अवैध कटाई कर रहे सभी लोग भूदाडीह गांव की ओर भाग गए.

ये भी पढ़ें: धनबादः BJP नेता हत्या मामले में SIT का गठन, सुराग देने वाले लोगों को मिलेगा इनाम

इधर, वनरक्षियों द्वारा मामले की जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी खरसावां को दी गई, जिसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अवैध लकड़ियों को जब्त करने का आदेश दिया.
वन रक्षकों की तत्परता से अवैध कटाई के बाद लकड़ियों की ढुलाई मामले पर रोक लगाई गई. इधर, वनरक्षियों ने मौके से कच्चा साल, करम, समेत अन्य प्रजाति की तकरीबन 15 बोरा लकड़ी और 125 बंडल लकड़ी जब्त किया है. इधर, वन विभाग द्वारा जब्त सभी लकड़ियों को खरसावां वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है. वहीं, मामले में वन अपराधियों को चिन्हित कर उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की भी तैयारी वन विभाग द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details