सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा टीम की तरफ से सरायकेला शहरी क्षेत्र स्थित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. साथ ही पूजा पंडालों के पास स्थित कई दुकानों में छापेमारी की गई.
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर के नेतृत्व में टीम क तरफ से छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल स्टोर वगैर निबंधन के संचालक है. दुकान में गलत ढंग से हल्दी और मसालों की रिपैकिंग हो रही थी. जिस पर टीम ने रिपैकिंग हल्दी व मसाला को जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई के लिए जांच के लिए लैब भेजा गया. टीम ने अजय साहू स्टोर का निरीक्षण किया, जिसके दुकान में प्रतिबंध के बावजूद काफी मात्रा में तंबाकू व गुटखा बरामद किया गया. जिस पर कोटपा अधिनियम के तहत दुकानदार से जुर्माना वसूला गया और बताया गया दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.