झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में खाद्य सुरक्षा टीम ने 20 दुकानों में की छापेमारी, वसूला गया जुर्माना - Food security team raided

सरायकेला के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने कई जा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों में छापेमारी की गई. कुछ दुकानों से जुर्माना वसूला गया तो कुछ दुकानों को कड़ी चेतावनी भी दी गई.

Food security team raids
छापेमारी करती खाद्य सुरक्षा टीम

By

Published : Oct 26, 2020, 5:19 PM IST

सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा टीम की तरफ से सरायकेला शहरी क्षेत्र स्थित सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया. साथ ही पूजा पंडालों के पास स्थित कई दुकानों में छापेमारी की गई.

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर के नेतृत्व में टीम क तरफ से छापेमारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल स्टोर वगैर निबंधन के संचालक है. दुकान में गलत ढंग से हल्दी और मसालों की रिपैकिंग हो रही थी. जिस पर टीम ने रिपैकिंग हल्दी व मसाला को जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई के लिए जांच के लिए लैब भेजा गया. टीम ने अजय साहू स्टोर का निरीक्षण किया, जिसके दुकान में प्रतिबंध के बावजूद काफी मात्रा में तंबाकू व गुटखा बरामद किया गया. जिस पर कोटपा अधिनियम के तहत दुकानदार से जुर्माना वसूला गया और बताया गया दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए दुमका रवाना, भाई बसंत सोरेन के लिए करेंगे प्रचार


टीम ने बैंगल बेकरी राजबांध का निरीक्षण के दौरान पाया उनके सभी उत्पाद में बैच नंबर, एक्सपायरी डेट व मैन्युफैक्चर डेट अंकित नहीं है. साथ ही बेकरी में कार्यरत कर्मी मास्क व ग्लोब्स नहीं पहने थे, टीम ने चेतावनी देते हुए कहा अगले निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. टीम को निरीक्षण के दौरान वैभव होटल, राजकुमार चौधरी मिल, ज्योति कुमार स्टोर, अशोक राज व राजेंद्र स्टोर बगैर निबंधन के संचालित करते पाए गए. जिस पर सभी दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर निबंधन कराने का नोटिस दिया गया, निबंधन नहीं कराने की स्थिति में खाद्य अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details