सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण को लेकर विशेष मुहिम चलाई गई रही है. इस कड़ी में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष कार्यक्रम के तहत पूर्व में सोलर एनर्जी से कल-कारखाने संचालित करने को लेकर उद्यमियों को जागरूक किया गया था. अब नेशनल मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम से कंपनियों को ऊर्जा संरक्षण करने संबंधित विशेष जानकारियां प्रदान की जा रही है.
30% ऊर्जा की बचत
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड, ईईएसएल के सहयोग से ऊर्जा दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा के उपाय अपनाने के उद्देश्य से बिजनेस टू बिजनेस प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमें नेशनल मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत कंपनियों में लगे पुराने मोटर को बदलकर नया स्टार रेटिंग का मोटर लगाया जाएगा, जो कंपनियों के 30% ऊर्जा की बचत करेगा.
ये भी पढ़ें-दुर्गंध के बाद नाली से मिला था अधजला शव, सिर पर मिले गोली के निशान
आधुनिक आई थ्री मोटर से बचेगी बिजली
ईईएसएल की ओर से अब कंपनियों में रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत नए स्टार रेटिंग मोटर आई थ्री लगाए जाएंगे, जिससे 30% तक बिजली की बचत होगी, जबकि पूरे औद्योगिक क्षेत्र में मोटर रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत आई थ्री स्टार रेटिंग मोटर लगने के बाद कई मेगा वाट बिजली की बचत की जा सकेगी.
किस्तों में उपलब्ध होंगे नए आई थ्री मोटर
सालों से उद्योगों में लगे पुराने मोटर को एक बार में उद्यमियों के लिए बदलना आसान नहीं होगा. ऐसे में ईईएसएल कंपनी ने 3 साल के किस्तों पर स्थानीय उद्योगों को नए स्टार रेटिंग वाले आई थ्री मोटर उपलब्ध कराए जायेंगे, जबकि कंपनी बगैर किसी शुल्क के स्थानीय उद्योगों को नए मोटर उपलब्ध कराएगी. इसके बाद कंपनियों में बचने वाले ऊर्जा से मोटर के मूल्य को वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें-इनामी नक्सली राकेश मुंडा के घर पुलिस की दबिश, घर की कुर्की-जब्ती
10 कंपनियों ने किया एमओयू
नेशनल मोटर स्कीम के तहत पुराने मोटर बदलकर नए मोटर लगाने को लेकर औद्योगिक क्षेत्र की 10 कंपनियों ने एमओयू किया है. वहीं, 46 और कंपनियों ने मोटर बदलने को लेकर अपनी सहमति जताई है. इस नई पहल से उर्जा की तो बचत होगी, साथ ही ऊर्जा संरक्षण अभियान को और गति प्रदान करेंगी.