झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में आटा चक्की मालिक 4 दिनों से स्टाफ के साथ गायब, अपहरण की आशंका

सरायकेला में आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) क्षेत्र के दयाल रेसिडेंसी में रहनेवाले कारोबारी महेंद्र अग्रवाल (Mahendra Agarwal) अपने कर्मचारी अश्विनी महतो के साथ पिछले चार दिनों से गायब हैं. उनकी पत्नी ने थाने में लिखित शिकायत कर अपहरण की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat
व्यापारी का अपहरण

By

Published : Sep 1, 2021, 4:24 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) अंतर्गत दयाल ट्रेड सेंटर के पीछे दयाल रेसिडेंसी में रहनेवाले कारोबारी महेंद्र अग्रवाल (Mahendra Agarwal) अपने कर्मचारी बागबेड़ा निवासी अश्विनी महतो के साथ पिछले चार दिनों से गायब हैं. महेश अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल ने आदित्यपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है. महेंद्र अग्रवाल का गम्हरिया में आटा चक्की का मिल है. पुलिस को अब तक उनकी बाइक जेएच 05 बीएम 0714 भी नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें:SERAIKELA LOOT LIVE: सरायकेला में साईं मंदिर के पास ऐसे हुई महिलाओं से लूट, अपराधियों ने की फायरिंग




फोन पर कहा-घर आ रहा हूं

पत्नी सपना अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त की रात आठ बजे महेंद्र अग्रवाल अपने राजधानी फ्लावर मील से घर की ओर स्टाफ अश्विनी महतो के साथ निकले थे. पत्नी ने जब उन्हें कॉल किया तो उन्होंने धीमी आवाज में केवल इतना कहा कि घर आ रहा हूं. यह बोलकर उन्होंने फोन काट दिया, लेकिन दो दिनों तक महेंद्र अग्रवाल घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद 29 अगस्त को उनकी पत्नी ने आदित्यपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है.

11 अप्रैल को महेंद्र अग्रवाल के बेटे की हुई थी मौत

सपना अग्रवाल ने बताया कि वह रोज सुबह 9 बजे घर से निकलते थे और रात 11 बजे वापस आ जाते थे. कभी-कभी रात में दो-तीन बजे भी उनका आना जाना लगा रहता था, लेकिन पिछले 8 सालों से कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई थी. महेंद्र अग्रवाल के 26 वर्षीय बेटे राहुल अग्रवाल की पिछले 11 अप्रैल को बीमारी के कारण मौत हो गई थी. सपना अग्रवाल ने बताया कि बेटे की मौत बाद परिवार को संभालने में भी वक्त लगा. वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगों का कहना है कि पैसों के लेन-देन के कारण महेंद्र अग्रवाल का अपहरण हो सकता है. हालांकि सपना अग्रवाल इस बात से साफ इनकार कर रही हैं कि उनके पति का पैसे को लेकर किसी से विवाद था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details