झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: रंगदारी मांगने गए युवक ने की हवाई फायरिंग, 5 आरोपी गिरफ्तार - Police arrested five criminals

सरायकेला के कपाली थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस दहशत के बाद अपराधी भागने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से कई सामान भी जब्त किए है.

5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2019, 10:48 AM IST

सरायकेला: जिले के कपाली थाना क्षेत्र के आशा डूंगरी में मंगलवार को जमीन मालिक से रंगदारी मांगने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. यह दहशत फैलाने के बाद अपराधी भागने लगे और इसी क्रम में पिस्टल जींस में रखते गोली लगने से घायल आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य चार आरोपियों को भी धर दबोचा है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि कपाली के आशा डूंगरी स्थित ताज नगर में जमीन की चारदीवारी निर्माण के बाद रंगदारी की मांग को लेकर चार युवक मौके पर पहुंचे थे. जहां इन्होंने जमीन मालिक किसुन सिंह सरदार से रंगदारी की मांग करते हुए डराने और धमकाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. इस बीच रंगदारी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद सभी युवक वहां से भागने लगे. इसी क्रम में मोहम्मद सैफ ने जल्दबाजी में पिस्टल कमर के पास रखकर बाइक चलाने लगा, इस बीच गोली चल गई और वह उसके जांघ में लग गई. जिसके बाद इलाज के क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


पांचआरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, दो गोली, 3 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल के अलावा एक स्कूटी बरामद किया है.

ये भी देखें- VIDEO : बिहार के इस जिले में हुई चांदी की बारिश! थैली भर-भरकर घर ले गए लोग


जमकर हो रहा है अवैध जमीन का कारोबार
कपाली थाना क्षेत्र में जमीन खरीद-बिक्री का अवैध धंधा पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तरीके से फल-फूल रहा है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है. वहीं, इससे पहले भी जमीन विवाद में कई बार गोली चालन के मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details