सरायकेला: जिले के कपाली थाना क्षेत्र के आशा डूंगरी में मंगलवार को जमीन मालिक से रंगदारी मांगने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. यह दहशत फैलाने के बाद अपराधी भागने लगे और इसी क्रम में पिस्टल जींस में रखते गोली लगने से घायल आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य चार आरोपियों को भी धर दबोचा है.
क्या है पूरा मामला
मामले का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि कपाली के आशा डूंगरी स्थित ताज नगर में जमीन की चारदीवारी निर्माण के बाद रंगदारी की मांग को लेकर चार युवक मौके पर पहुंचे थे. जहां इन्होंने जमीन मालिक किसुन सिंह सरदार से रंगदारी की मांग करते हुए डराने और धमकाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी. इस बीच रंगदारी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद सभी युवक वहां से भागने लगे. इसी क्रम में मोहम्मद सैफ ने जल्दबाजी में पिस्टल कमर के पास रखकर बाइक चलाने लगा, इस बीच गोली चल गई और वह उसके जांघ में लग गई. जिसके बाद इलाज के क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.