सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम चलाया गया. ऑनलाइन जूममीट के माध्यम से वेबीनार करते हुए कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुपद रजवार ने कहा कि यदि देश के युवा फिट रहेंगे तो देश उज्जवल होगा.
फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर एनएसएस विंग ने की वेबीनार, निकाली साइकिल रैली - Fit India Movement launched in seraikela
सरायकेला में काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम चलाया गया. ऑनलाइन जूममीट के माध्यम से वेबीनार करते हुए कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया.
![फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर एनएसएस विंग ने की वेबीनार, निकाली साइकिल रैली Fit India Movement Program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:45:37:1598886937-jh-ser-02-fit-india-movement-7203721-31082020184842-3108f-1598879922-990.jpeg)
ये भी पढ़ें-भारतीय युवा कांग्रेस का 'रोजगार दो' अभियान, जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुप्रभा टूटी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं सजग बनाना है. सभी के अच्छे स्वास्थ्य को केंद्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अभियान की शुरुआत 15 अगस्त से की गई है. जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा. वेबीनार के बाद सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने ग्राम क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साइकिल रैली निकाली गई और जन जन को फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का संदेश देते हुए जागरूक किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के अभिषेक आचार्य सहित स्वयंसेवक एवं अन्य बुद्धिजीवी भी शामिल रहे. स्वयंसेवकों में कमला प्रधान, हेमांगिनी, संजूलता, सुनीता निधिरानी तिर्की, सालेन हिंज, क्षमा कुमारी, सुप्रिया शाहदेव, शंभू शंकर बेहरा मुख्य रूप से शामिल रहे.