सरायकेला: जिला समेत पूरे राज्य के मछुआरों और मत्स्य किसानों को अब कम ब्याज पर बैंक से कृषि ऋण मिलेगा. इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी किया है. भारत सरकार के मत्स्य पालन मंत्रालय ने मछली पालन की क्रियाशील पूंजी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश मत्स्य निदेशालय को दिया है.
मछुआरों को भी बैंक से कम ब्याज पर मिलेगा ऋण, मत्स्य पालन मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
मत्स्य पालन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश का लाभ जिले के मत्स्य पालन से जुड़े किसान और मछुआरों को मिलेगा. इस प्रक्रिया के बाद आशा जताई जा रही है कि केसीसी से आच्छादित होने पर मत्स्य पालन को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-आदि महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, दिल्ली हाट में किया आदि कला का दीदार
जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यालय से मिलेगा आवेदन पत्र
मछुआरों और मत्स्य किसानों को कम ब्याज पर बैंक से कृषि लोन उपलब्ध कराने संबंधित आवेदन पत्र जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त हो सकेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि केसीसी ऋण के लिए इच्छुक मछुआरों और मत्स्य किसान कार्यालय से कार्य अवधि के दौरान संपर्क कर सकते हैं. केसीसी के लाभार्थी कृषक के बैंक की ओर से निर्धारित ऋण वापसी अवधि पर ऋण वापसी कर इंटरेस्ट सब रिपीटमेंट इंटरएक्टिव का लाभ भी मछुआरों को प्राप्त होगा.