सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलम सिटी के पास शनिवार रात कुछ बदमाशों ने बिल्डर संजय मोहंती की गाड़ी पर ताबड़तोड फायरिंग की. इस घटना में वह बाल-बाल बचे.
बिल्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डर संजय मोहंती आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक स्थित सैनी मेडिकल से सेनेटाइजर खरीदकर अपने घर लौट रहे थे. सुधा डेयरी के पास से सर्विस लेन में प्रवेश करने के कुछ दुरी पर दाये ओर एक बस खड़ी थी. वहां से एक ही गाड़ी जाने का रास्ता था. वहीं पर अचानक बदमाशों ने संजय मोहंती की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप
थाना में प्राथमिकी दर्ज
हालांकि, गोली उनके गाड़ी की बोनट और शीशा पर लगी. जब तक कुछ समझ पाते बदमाशा मौके से फरार हो गये. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार गोलियों के खोखे बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामले में आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें बताया गया है कि आसंगी के रहने वाले अशोक प्रधान और संजय प्रधान नाम के व्यक्ति तीन-चार महीने पहले उन्हें मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर आरआईटी थाना में शिकायत भी दर्ज करवाया गया था.
जमीन विवाद का है मामला
बिल्डर ने बताया कि संजय प्रधान और अशोक प्रधान ने उन्हें बेची हुई जमीन का फर्जी पावर देकर 1 करोड़ 20 लाख संजय प्रधान और 35 लाख अशोक प्रधान से ले लिया है, लेकिन पैसा अबतक वापस नहीं कर रहा है. बिल्डर की ओर से सरायकेला से लेकर आसंगी गांव तक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कराया जा रहा है.