झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Seraikela: आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती में चली गोली, ड्रग पेडलर के भाई की हत्या - आदित्यपुर में फायरिंग

सरायकेला में फायरिंग की घटना सामने आई है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ड्रग पेडलर के भाई को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी (Firing in Seraikela Drug peddler brother shot dead). पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Firing in Seraikela Drug peddler brother shot dead
सरायकेला

By

Published : Nov 6, 2022, 11:16 AM IST

सरायकेला: जिला में फायरिंग और हत्या का मामला सामने आया है. आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में रविवार सुबह अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी (Firing in Seraikela Drug peddler brother shot dead) गयी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें:महबूब से मिलने मध्य प्रदेश से आया था युवक, पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने ही कर दी हत्या

क्या है पूरा मामला: रविवार की सुबह सुबह सरायकेला में हत्या की घटना (murder in Seraikela) ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 7 बजे के करीब चाय पीने के लिए एक दुकान पर ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई साबिर हुसैन आया था. जिसकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दुकान पर मौजूद लोगों के अनुसार चार की संख्या में आए बदमाशों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. मृतक साबिर का भी अपराधिक इतिहास रहा है. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की यह घटना हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चाय पी रहा साबिर बदमाशों को देख भागने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने साबिर को दौड़ाकर गोली मारदी.

पुलिस मामले की कर रही जांचःघटना की जानकारी मिलने के बाद दल बल के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी मुस्लिम बस्ती पहुंचे और पूरे बस्ती में पुलिस का सर्च अभियान चल रहे हैं. पुलिस ने मौके से साबिर का मोटरसाइकिल और चार खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले में आगे की कर्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details