सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के काड्रां-चौका पथ पर रघुनाथपुर स्थित नीलांचल पावर कंपनी में चोरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है. जिसका इलाज जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलने पर सरायकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
नीलांचल पावर कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और चोरों के बीच गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी घायल - Serailkela News in Hindi
सरायकेला के नीलांचल पावर कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और चोरों के बीच गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. मौके पर पहुंची सरायकेला पुसिल मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार के सुबह चार बजे की है, जब करीब 6-7 की संख्या में चोर कंपनी में दीवार फांद कर घुसने का प्रयास कर रहे थे. उसी वक्त सुरक्षाकर्मियों की नजर उनपर पड़ी और उन्हें खदेड़ना शुरू किया. जिसके बाद चोरों ने पत्थर से सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया. अपने बचाव के लिए सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही फायर किया, उसके जबाब में चोरों ने भी सुरक्षा कर्मियों पर गोली चला दी. गोली लगने से सुरक्षा कर्मी जयनाथ पांडेय घायल हो गए हैं. सुरक्षाकर्मी को बांह में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी स्थानीय थाना के साथ-साथ एसपी को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.