सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल के पास गैरेज किनारे खड़े एक हाईवा में रविवार सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Seraikela Road Accident: ऑटो पलटने से एक बच्ची की मौत, दो घायल, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि मुखिया होटल के पास एक गैरेज के किनारे हाईवा खड़ी थी. चालक गाड़ी अनलोड करने के बाद नहाने चला गया था. इसी बीच हाईवा का डाला ऊपर हाईटेंशन बिजली की तार से सट गया, जिससे गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग पहले गाड़ी के टायरों में लगी, जिसके बाद आग धीरे धीरे फैलने लगी और विकराल रूप ले लिया. घटना की जानकारी फौरन लोगों ने चौका पुलिस को दी. जिसके बाद चौका पुलिस ने झारखंड अग्निशमन दल को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने फौरन आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि चालक गाड़ी में नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
लोगों की सूझबूझ से टला हादसा:बताया जाता है कि गैरेज किनारे खड़े हाईवा में आग को पहले स्थानीय लोगों ने देखा. उन्होंने फौरन आग की लपटों को बुझाने की कोशिश की. लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग नहीं बुझी. जिसके बाद आग बेकाबू हो गई. आग के बेकाबू होने पर अग्निशमन दल को बुलाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इधर, रविवार और ईद के त्योहार के चलते आसपास क्षेत्र के कई अन्य गैरेज बंद थे, नहीं तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था.