सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका के खूंटी गांव में शनिवार दोपहर घर के आंगन में रखी फसल में भीषण आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरी फसल जलकर खाक हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाया , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
सरायकेला: आंगन में रखी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान - सरायकेला में आग की खबर
सरायकेला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत घर के आंगन में रखी फसल में आग लग गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
![सरायकेला: आंगन में रखी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान fire caught in barn in seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10354847-419-10354847-1611411143747.jpg)
ये भी पढ़े-जामताड़ाः ईसीएल की बंद कोयला खदान में CISF की टीम पर हमला, 6 जवान घायल
दरअसल, खूंटी गांव निवासी नारायण महतो नाम के व्यक्ति ने खेत से फसल काटकर अपने घर के आंगन में रखी थी, तभी भीषण आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन आग पर काबू पाया नहीं तो इसके सटे आसपास के झोपड़ीनुमा घर भी इसके चपेट में आ सकते थे. आगजनी की घटना के बाद आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि इस आगजनी में लाखों की फसल जलकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.