झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बेचने का आरोप, एजेंसी के लोगों ने दुकानदार की कर दी ठुकाई - selling spurious liquor in government liquor shop

सरायकेला के कोलाबीरा में नकली शराब बेचे जाने को लेकर मारपीट की घटना घटी है. ग्रामीणों ने दुकान बंद करने की मांग की है. उनका कहना है कि शराब दुकान होने से गांव का माहौल खराब हो रहा है. government liquor shop in seraikela

Villagers demanded closure of liquor shop
सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बेचे जाने का आरोप

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 2:09 PM IST

सरायकेला: जिले के कोलाबीरा ओपी क्षेत्र स्थित सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट की घटना घटी है. मारपीट एजेंसी के लोगों ने की है. नकली और मिलावटी शराब बेचने का आरोप लगाकर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, उन्होंने दुकान बंद करने की मांग की है

ये भी पढ़ें:धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, होटल संचालक ने की मारपीट

नकली शराब बेचे जाने का आरोप:प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलाबीरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बेचे जाने का आरोप लोगों ने लगया. ग्रामीणों ने शराब में पानी मिलाकर बेचे जाने का भी आरोप लगया है. एजेंसी के लोग शराब दुकान पहुंचे और दुकान में कार्यरत कर्मचारियों पर नकली और पानी मिला शराब बेचने के आरोप में मारपीट करने लगे. स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और ग्रामीणों के पहुंचने पर एजेंसी के सभी लोग मौके से फरार हो गए. वहीं ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद आबकारी विभाग को सूचित किया गया.

आबकारी निरीक्षक ने क्या कहा:मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक अखिलेश्वर कुमार द्वारा बताया गया कि मिलावट करने के आरोप में दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सरायकेला जिले में इन दिनों सरकारी शराब दुकान में मिलावटी व नकली शराब बेचे जाने के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई का दावा किया जाता है. ग्रामीणों ने कोलाबीरा क्षेत्र के इस सरकारी शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि शराब दुकान खोले जाने से गांव और आसपास का माहौल लगातार खराब हो रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details