सरायकेला:जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जीआर कॉलोनी में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सरायकेलाः जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, 2 की हालत गंभीर - सरायकेला में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
सरायकेला में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो की हालत चिंताजनक
घटना के बारे में बताया जाता है कि किशोर चंद्र यादव अपनी जमीन को घेर रहे थे. इसी बीच अचानक स्थानीय दिकू राम माझी कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और काम रुकवाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से VBU के कुलपति ने की मुलाकात, संस्कृत महाविद्यालय के मुद्दे पर हुई चर्चा
घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि दिकू राम मांझी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है. शिकायत न होने के कारण हर बार वह बचता रहा है. यह पूरा मामला दबंगई और रंगदारी से जुड़ा हुआ है.