झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सरायकेला, सरेआम अपराधियों ने की बुजुर्ग की हत्या

सरायकेला के अंसार नगर में अपराधियों ने 55 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जहां गुस्सा है, वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Elderly murdered in Ansar Nagar
55 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 27, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 2:32 PM IST

सरायकेला: चांडिल कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डूबी अंसार नगर में बेखौफ अपराधियों ने आज (शुक्रवार) सुबह गोली मारकर 55 साल के जब्बार अंसारी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सरायकेलाः महिला की चाकू मारकर हत्या, तालाब के पास मिला शव

मोचीराम चौक के पास हत्या

खबर के मुताबिक जब्बार अंसारी हमेशा की तरह सुबह 6 बजे चाय दुकान से चाय पीकर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के पास उसके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से जब्बार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे इलाके में जहां सनसनी फैली हुई है, वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

देखें वीडियो

2 महीने में दूसरी हत्या

जब्बार अंसारी को गोली मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों के मुताबिक 2 महीने पहले भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लोग हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details