झारखंड

jharkhand

सरायकेला: दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में लंबी बीमारी के बाद 'लक्ष्मी' की मौत, वन अधिकारी मायूस

By

Published : Nov 26, 2019, 12:29 PM IST

सरायकेला के दलमा वन्य प्राणी में मादा हाथी की मौत हो गई. वन्य विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफना दिया.

Female elephant died in Seraikela
दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी की मौत

सरायकेला: जिले के दलमा वन्य प्राणी आश्रयी में मादा हाथी लक्ष्मी ने बीती रात दम तोड़ दिया. मादा हाथी लक्ष्मी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

वन विभाग के चिकित्सक ने मादा हाथी को बचाने की पूरी कोशिश की. वहीं, मादा हाथी की मौत के बाद वन विभाग के अधिकारी और लक्ष्मी के साथ अन्य 3 हाथियों चंपा, रजनी और गंगा की देखरेख करने वाला महावत भी दुखी है. वन विभाग के अधिकारी भी लक्ष्मी की मौत से मायूस नजर आए.

ये भी पढ़ें-BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस ने कांके सीट के प्रत्याशी समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की रखी मांग

मादा हाथी की मौत को लेकर दलमा वाइल्डलाइफ रेंज ऑफिसर ने बताया कि लक्ष्मी की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. हालांकि नियति के आगे इंसानी ताकत हार गई और देर रात उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि विधिवत पोस्टमार्टम के बाद मादा हाथी को दफनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details