झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया 88 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

सरायकेला में महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार हुई है. आदित्यपुर थाने (Adityapur Police Station) की पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की. इस दौरान एक युवती को पकड़ा, जिसके पास से 88 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.

smuggler arrested in Seraikela
सरायकेला में महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2022, 4:57 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का धंधा चल रहा है. पुलिस को ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला तस्कर को गिफ्तार किया है, जिसके पास से 88 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं. ड्रग तस्कर का नाम शबीना खातून है.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला में तीन ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, सरगना प्रमुख अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर



आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि ब्राउन शुगर के गोरखधंधे की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी की गई. बस्ती में पुलिस पहुंची तो शबीना खातून भागने लगी. पुलिस को शक हुआ और शबीना को पकड़ कर पूछताछ और तलाशी की तो उसके पास से 88 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किए गए. ब्राउन शुगर बरामद होते ही शबीना खातून गिरफ्तार कर ली गई. उन्होंने कहा कि शबीना के पास से 3100 रुपये भी नगद बरामद किए गए हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर शबीना को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर कुख्यात अपराधी कादिम खान की पत्नी और जेल में बंद ड्रग पेडलर डॉली परवीन की रिश्तेदार है. बताया जा रहा है कि कादिम खान के भाई सद्दाम की ओर से शबीना खातून को ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती है, जिसे शबीना बेचती है. पुलिस ने बताया कि 5 ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िका 100 रुपये में बेचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details