सरायकेला: खरसावां प्रखंड के आमदा में संचालित उप डाकघर में एक बड़े घपले की आशंका सामने आ रही है. भारतीय डाक विभाग ने सभी खाताधारियों को नोटिस भेजकर जांच शुरू करवा दी है.
आमदा डाकघर के आरडी, सेविंग्स और सुकन्या समृधि योजना के लाभुकों और खाताधारियों के खाते से यह गड़बड़ी सामने आई है. इस तरह की गड़बड़ी साल 2016 में अतिश रितेश कुल्लू के आमदा डाकघर में पोस्ट मास्टर के रूप में योगदान देने के बाद शुरू हुई. इस गड़बड़ी का खुलासा अतिश रितेश कुल्लू के चाईबासा स्थानातंरण के बाद 5 जून 2020 को शंकर लकड़ा के आमदा पोस्ट मास्टर के रूप में योगदान देने के बाद हुआ. खाताधारकों और वर्तमान पोस्टर मास्टर के मुताबिक उनकी पासबुक में जितनी जमा राशि की जो एंट्री है. वह सिस्टम में दर्शाए जा रहे बैलेंस से मेल नहीं खा रहे हैं. यानि किसी ग्राहक की पासबुक में 50 हजार रुपए की एंट्री है तो सिस्टम में सिर्फ 20 हजार रुपए जमा बताए जा रहे हैं. खाते का लेखा एंट्री सिस्टम में जमा एंट्री से मेल नहीं खा रहा है.
आमदा डाकघर में इस तरह से लगभग 7100 खाताधारकों के खाते से 87 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए राशि के घपले की आशंका जताई जा रही है. पासबुक से रुपए गायब होने की सूचना पर मामला खुलने के डर से 13 जून को दोपहर बाद चाईबासा से खाताधारी दीपक केशरी, रीता देवी सहित एक अन्य खाते में राशि जमाकर मामला को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन यह एक खाताधारी की बात नहीं है. करीब 7 हजार खाताधारी के खाते से रुपए गायब होने की आशंका है.
कैसे हुआ घोटाला
इस मामले में एजेंट, कर्मचारी, तत्कालीन पोस्ट मास्टर की अहम भूमिका संदेह के घेरे में हैं, पर जिस तरह से यह गड़बड़ी हुई है, वह तभी संभव है जब विभाग के अमले की मिलीभगत हो. क्योंकि पासबुक में एंट्री में जमा करने वाले कर्मचारी की ओर से बाकायदा सील आदि लगाई जाती है. उक्त एजेंट लोगों के आरडी और अन्य जमा खाते खुलवाता है. बदले में उसे कमीशन मिलता है. आरोप यह लगाए जा रहे हैं कि उक्त एजेंट ने पूरे पैसे उठाकर तत्कालीन पोस्ट मास्टर अतिश रितेश कुल्लू को दे दिया था. पोस्ट मास्टर ने सिस्टम में रुपया जमा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-रांची: बेड़ो स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आया मजदूर घंटों करता रहा इंतजार, नंबर आने से पहले आई मौत
खाते से रुपए गायब होने का मंडरा रहा खतरा
खरसावां के आमदा उप डाकघर में आरडी, सेविंग और सुकन्या समृद्वि योजना के लगभग 7100 खाताधारियों के खाते से रुपए गायब होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसमें से 1500 आरडी खाता, 5 हजार सेविंग और सुकन्या समृद्वि योजना के 600 खाताधारी है. इन खाताधारकों के खाते से 87 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए राशि के घपले की आशंका जताई जा रही है. इसका खुलासा जांच के बाद हो सकता है.
पोस्ट मास्टर अतिश रितेश कुल्लू जेल में
आमदा उप डाकघर के तत्कालीन पोस्ट मास्टर अतिश रितेश कुल्लू चाईबासा के न्यू कालोनी टुंगरी स्थित ओम कुमारी नर्सिग होम के उपरी तल्ले सें एक सप्ताह पहले अवैध राइफल, पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल और अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल, उनके जेल में होने की खबर है.