झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कम हो रहा लोगों में कोरोना का खौफ, बढ़ते संक्रमण के बावजूद जनजीवन हो रहा सामान्य - सरायकेला में कोरोना एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में सरायकेला में बढ़ते मामलों के बीच जनजीवन समान्य होता जा रहा है. लोग अब कोरोना का खौफ नहीं रह गया है. ऐसे में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन भी अब नहीं होता दिख रहा.

fear of corona virus in seraikela
सरायकेला में कोरोना के मामले

By

Published : Sep 30, 2020, 7:10 AM IST

सरायकेला:तकरीबन 6 महीने पूर्व कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद आम लोगों का जीवन थम सा गया था. कोरोना ने लोगों की लाइफ स्टाइल पर ब्रेक लगा दिया था. हालांकि अब संक्रमण काल को 6 महीने से भी अधिक समय हो चुका है और अब सरकार द्वारा भी लगातार अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इस बीच अब आम जनजीवन सामान्य हो रहा है. वहीं अब लोगों में शायद इस वायरस का खौफ भी नहीं दिख रहा.

सरायकेला में कोरोना के मामले
नहीं हो रहा नियमों का पालनकोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने सामाजिक दूरी समेत कई जरूरी नियम बनाए, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग यूज-टू होते जा रहे हैं. ऐसे में तय नियमों का अनुपालन भी अब नहीं दिख रहा. शहरी क्षेत्र में अब जनजीवन बिल्कुल सामान्य दिख रहा है. हालांकि अब भी कई लोग हैं जो संक्रमण को लेकर काफी संजीदा है, लेकिन अधिकांश लोग अब नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2,869सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही. जिले में प्रतिदिन सैकड़ों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2,869 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 2,457 लोग स्वस्थ हो चुके है. इसके साथ ही संक्रमण से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 438 एक्टिव केस मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें-किशोर को बेचने के आरोप में धनबाद स्टेशन पर भीड़ ने महिला-लड़की को पीटा, GRP पर उठे सवाल

आगे त्योहारों में विशेष सतर्कता और सावधानी की होगी आवश्यकता
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब त्योहारों का मौसम भी आ चुका है. अक्टूबर में दुर्गा पूजा है, लिहाजा सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार ही पूजा का आयोजन होना चाहिए. डॉक्टर का कहना है कि त्योहारों के मौसम में सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा होगा. लिहाजा लोगों को इस समय सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. लोग अब अपने इम्यूनिटी पावर बढ़ाने को लेकर भी काफी जागरूक हुए हैं, लेकिन इस घातक बीमारी से बचाव ही असली मर्ज की दवा है.

पुलिस प्रशासन का दावा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
कोरोना संक्रमण को लेकर जिला पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कह रहा है. एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की प्रक्रिया तक पुलिस प्रशासन सरकार द्वारा तय नियमों का सख्ती से अनुपालन करा रहा है. हालांकि जिला पुलिस प्रशासन भी यह मानती है कि संक्रमण के बीच अब जनजीवन समाप्त हो रहा है और आम लोगों की जिंदगी अब थम नहीं सकती. ऐसे में लोगों को सरकार और प्रशासन द्वारा जागरूक किए जाने के भरोसे न रहकर खुद भी जागरूक रखते हुए परिवार और समाज का ख्याल रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details