झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत दामाद से उलझना महंगा पड़ा, झगड़े में हो गई ससुर की मौत - ससुर की मौत

सरायकेला में ससुर और दामाद के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में ससुर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दामाद नशे में धुत था, दोनों के बीच हुए झगड़े में ससुर को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलाहाल Seraikela Police मामले की जांच कर रही है.

Father in law died in quarrel
Father in law died in quarrel

By

Published : Aug 16, 2022, 8:20 PM IST

सरायकेला: जिला के गम्हरिया स्टेशन रोड के बिरसा चौक के पास रहने वाले छोटू लोहार को नशे में धुत्त अपने दामाद से उलझना महंगा पड़ गया. ससुर और दामाद के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि बकझक के साथ धक्का-मुक्की भी होने लगी. उसी दौरान दामाद के धक्के से छोटू लोहार जमीन पर गिर गए, जहां एक पत्थर से उनका सिर टकरा गया और इलाज के दौरान उनकी मौत (Father in law died in quarrel) हो गई.

इसे भी पढ़ें:शराब के नशे में दोस्त की हत्या, पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस


रिक्शा चलाता था छोटू लोहार:बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय छोटू लोहार रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरन पोषण करता था. सोमवार की रात उसका दामाद काफी नशे में था. किसी बात को लेकर नशे में धुत दामाद का अपने ससुर के साथ विवाद हो गया. उसी बीच धक्का-मुक्की में छोटू सिर के बल पत्थर पर गिर पड़ा. इस घटना में छोटू लोहार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के लिए परिजन तत्काल उसे गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य (Gamharia CHC) केंद्र ले गये.

इलाज के दौरान हुई मौत: गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए छोटू लोहार को सरायकेला सदर अस्पताल (Seraikela Sadar Hospital) रेफर किया गया लेकिन, छोटू की जान बच नहीं पाई. सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ा दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला पुलिस (Seraikela Police) पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details