सरायकेला: शनिवार को चालियामा के 10 वर्षीय मासूम के हत्याकांड का राजनगर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुख्य आरोपी एक नाबालिग है और शव को ठिकाने लगाने वाला उसका पिता है. दोनों को राजनगर पुलिस ने अनुसधान के क्रम में पकड़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दो दिन पहले हुए 10 वर्षीय बच्चे के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार - Jharkhand news
सरायकेला में दो दिन पहले 10 वर्षीय बच्चे के हत्याकांड का राजनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुख्य आरोपी नाबालिग है और उसी ने हत्या की थी जबकि उसे पिता ने शव छिपाने में उसकी मदद की थी.
![दो दिन पहले हुए 10 वर्षीय बच्चे के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार Father and son arrested for killing 10 year-old child saraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15844548-163-15844548-1657991706588.jpg)
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में रहस्यमय ढंग से बच्चा लापता, पता लगाने में पुलिस अब तक नाकाम
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी नाबालिग है और उसने 10 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध स्थापित कर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं उनके पिता ने यह सब देखकर अपने बच्चे को बचाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया. राजनगर पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचीदा था. इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शक के आधार पर पहले मुख्य आरोपी के पिता को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और पूरे कांड का उसने खुलासा कर दिया. मामले का खुलासा होते ही राजनगर पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के मुख्य आरोपी नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पिता पुत्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.