झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ, 206 लोग पहले चरण में जुड़ेंगे - किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ

सरायकेला में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की गई है. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा. इस योजना से पहले चरण में 206 लोग जुड़ेंगे.

farmers will get benefit of mukhyamantri pashudhan yojana in seraikela
पशुपालन से जुड़े लोग

By

Published : Feb 3, 2021, 11:55 AM IST

सरायकेला: राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की शुरुआत की है. योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालक किसानों को योजना से जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान करना और उनकी आमदनी दोगुनी करनी है. जिला पशुपालन विभाग जिला प्रशासन के साथ योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू करने जा रहा है.

राज्य के ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से योजना पर काम प्रारंभ किया जा रहा है. योजना को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन पुरानी परंपरा है और इसे कुटीर उद्योग के रूप में भी देखा जाता है. गांव में रह रहे लोगों को योजना से जोड़ते हुए बकरी, मुर्गी और शूकर पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिससे उनकी आए एक सशक्त माध्यम से हो सकेगी.

ये भी पढ़े-CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं

गांव के पलायन को रोकना भी मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ समाज के हर तबके को पहुंचाने के साथ-साथ गांव के युवाओं को पलायन से भी रोकना है. पशुधन योजना से स्थानीय युवाओं को जोड़कर उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का एक बेहतर प्रयास किया जाएगा. पशुपालन से जुड़े लोग जिले के सभी प्रखंड में आगामी 8 फरवरी तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details