झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म मामले में 5 माह बाद भी परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ा ठीकरा - health minister in seraikela

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 5 माह पहले नाबालिग से दुष्कर्म की पीड़िता के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया था पर अब तक पीड़ित परिवार को यह राशि नहीं मिल सकी है. सरायकेला में एक कार्यक्रम में आए स्वास्थ्यमंत्री ने इस देरी के लिए पूर्व की भाजपा सरकार पर ठीकरा फोड़ दिया है. उनका कहना है कि पूर्व सरकार ने खजाना खाली कर दिया था. इससे दिक्कत हो रही है.

health minister banna gupta
दुष्कर्म मामले में 5 माह बाद भी परिजनों को नहीं मिला मुआवजा

By

Published : Nov 17, 2020, 3:58 AM IST

सरायकेला : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घोषणा के 5 माह बाद भी एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को सहायता राशि नहीं मिल सकी है. मंत्री ने कई अन्य मामलों की तरह इसके लिए भी पूर्ववर्ती सरकार को दोषी ठहराया है. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सरकारी खजाना खाली कर दिया है, जिसके कारण कोष से संबंधित कई मामलों में देरी हो रही है. हालांकि उन्होंने पीड़िता के परिजनों को घोषित मुआवजा राशि अवश्य दिलाने का वादा दोहराया.

देखें पूरी खबर
सरायकेला जिले में पूर्व घोषित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 5 माह पूर्व दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग के परिजनों को उन्होंने अपनी निधि से बतौर मुआवजा 50 हजार राशि देने की घोषणा की थी. मंत्री ने कहा कि वह अपना वादा जरूर पूरा करेंगे. हालांकि इस देरी के लिए भी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को दोषी ठहराया. स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने डीबीसी का 5 हजार करोड़ कर्जा वर्तमान सरकार पर छोड़ रखा है. इसके अलावा कोविड-19 में सीमित संसाधन के बीच भी सरकार ने बेहतर कार्य किए हैं. इन सब चीजों से थोड़ी दिक्कत हुई है. हालांकि सरकार की ओर से जो भी सहायता राशि गरीब और जरूरतमंद को दी जानी है, वह जल्द ही उन तक पहुंचाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

ये था मामला

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जून में एक नाबालिग से चार युवकों ने दुष्कर्म कर डाला था. इसके बाद नाबालिग नदी में कूद गई थी. 2 दिन बाद नाबालिग का शव नदी से बरामद हुआ था. इस घटना के बाद झारखंड के कई मंत्री ,विधायक और सांसद पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी परिजनों से मिलकर उन्हें मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details