सरायकेला: जिले के आरआरटी थाना अंतर्गत 111 (ट्रिपल वन) सेव लाइफ अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. मृतक का नाम राजकुमार बावरी बताया जाता है, जो आरआईटी थाना अंतर्गत बावरी बस्ती का रहने वाला था.
मृत्यु के बाद परिजन डॉक्टर और नर्सिंग होम पर कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े रहे और शव लेने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही आरआईटी और आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया.