सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत रामगढ़ गांव में शनिवार को विद्युत विभाग के फर्जी ऊर्जा मित्र बनकर ग्रामीणों से बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने और फर्जी तरीके से वसूली करते एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और घंटों पीपल पेड़ से बांधकर रखा.
ऊर्जा मित्र बनकर वसूली करने आया युवक
ग्रामीणों ने बताया कि युवक शनिवार शाम अचानक रामगढ़ गांव पहुंचा और गांव में घूम-घूमकर लोगों को बिजली बिल जमा करने के नाम पर डराने-धमकाने लगा. युवक ने ग्रामीणों से कहा कि जो लोग भी तत्काल बिजली का बिल भुगतान नहीं करेंगे, उनके घरों की लाइन काट दी जाएगी और यदि वे चाहते हैं कि उनके घरों की लाइन ना कटे तो तत्काल बिल का भुगतान युवक को करें. इधर युवक के क्रियाकलाप को देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को घेर कर पड़ताल शुरू की. इसमें पाया गया कि फर्जी विद्युत विभाग के ऊर्जा मित्र बनकर युवक वसूली करने आया है.