झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में फर्जी ऊर्जा मित्र को ग्रामीणों ने धर दबोचा, बिजली बिल की कर रहा था वसूली - सरायकेला में फर्जी ऊर्जा मित्र पकड़ाया

सरायकेला के आसनबनी पंचायत अंतर्गत रामगढ़ गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने फर्जी ऊर्जा मित्र बनकर वसूली करने वाले युवक को धर दबोचा. युवक गांव में घूम-घूम कर लोगों को बिजली बिल जमा करने के नाम पर डराने-धमकाने लगा. इसपर ग्रामीणों ने उसकी जांच की तो वह फर्जी निकला, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

fake electricity department staff caught in seraikela, सरायकेला में फर्जी ऊर्जा मित्र को ग्रामीणों ने धर दबोचा
गिरफ्तार युवक

By

Published : Sep 12, 2020, 9:18 PM IST

सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत अंतर्गत रामगढ़ गांव में शनिवार को विद्युत विभाग के फर्जी ऊर्जा मित्र बनकर ग्रामीणों से बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर लाइन काटने और फर्जी तरीके से वसूली करते एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और घंटों पीपल पेड़ से बांधकर रखा.

ऊर्जा मित्र बनकर वसूली करने आया युवक

ग्रामीणों ने बताया कि युवक शनिवार शाम अचानक रामगढ़ गांव पहुंचा और गांव में घूम-घूमकर लोगों को बिजली बिल जमा करने के नाम पर डराने-धमकाने लगा. युवक ने ग्रामीणों से कहा कि जो लोग भी तत्काल बिजली का बिल भुगतान नहीं करेंगे, उनके घरों की लाइन काट दी जाएगी और यदि वे चाहते हैं कि उनके घरों की लाइन ना कटे तो तत्काल बिल का भुगतान युवक को करें. इधर युवक के क्रियाकलाप को देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को घेर कर पड़ताल शुरू की. इसमें पाया गया कि फर्जी विद्युत विभाग के ऊर्जा मित्र बनकर युवक वसूली करने आया है.

और पढ़ें- नहीं बनी डीआईजी और एसएसपी की सहायक पुलिसकर्मियों से बात, दो घंटे की माथापच्ची के बाद वार्ता विफल

फर्जी ऊर्जा मित्र

इधर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल मामले से अवगत कराया. वहीं मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संजय सांवीयां ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से पकड़ा गया. युवक विद्युत विभाग का ऊर्जा मित्र नहीं है और युवक के पास विभाग से संबंधित कोई दस्तावेज भी मौजूद नहीं था. बाद में चांडिल पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. फर्जी विद्युत ऊर्जा मित्र बनकर अवैध वसूली करने वाले युवक की पहचान सोनू मछुआ के रूप में की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details