सरायकेला: जमशेदपुर और जिला उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया के उत्तमडीह और सापड़ा बस्ती में अवैध शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, 21 हजार लीटर जावा महुआ और 200 लीटर चुलाई बरामद - सरायकेला में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
सरायकेला और जमशेदपुर उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया के उत्तमडीह और सापड़ा बस्ती में अवैध शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
इस दौरान उन बस्तियों के जंगल में चलाए जा रहे शराब भट्ठी से करीब 21 हजार लीटर जावा महुआ और 200 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया, साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को नष्ट कर दिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही भट्ठी संचालक और वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए. अधीक्षक ने बताया कि उन्हें अवैध रूप से शराब भट्ठी चलाए जाने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है. इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा. इस अभियान में उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र दास, अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा समेत कई आरक्षी शामिल थे.