झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: ESIC के 8.5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, 2020 तक अत्याधुनिक अस्पताल भवन का होगा निर्माण - सरायकेला में अत्याधुनिक भवन का होगा निर्माण

सरायकेला के कोल्हान में 100 बेड वाले अत्याधुनिक भवन का निर्माण कार्य जारी है. बता दें कि ईएसआईसी के 8.5 लाख लोगों को आधुनिक सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यह अस्पताल 2020 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.

अत्याधुनिक भवन निर्माण का कार्य जारी

By

Published : Nov 21, 2019, 8:49 AM IST

सरायकेला: जिले में स्थित कोल्हान के एकमात्र कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) के निबंधित 1.7 लाख परिवारों से जुड़े तकरीबन 8.5 लाख लोगों को अब अस्पताल में जल्द ही बेहतरीन आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी. अस्पताल में नए बनाए जा रहे 100 बेड वाले अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण का कार्य तेजी से जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2020 से यह अस्पताल पूरी तरह शुरू हो जाएगा.

देखें पूरी खबर


जी प्लस 3 होगा AC अस्पताल भवन
ईएसआईसी अस्पताल परिसर में बन रहे नए 100 बेड वाले अत्याधुनिक भवन जी प्लस 3 होगा. जहां ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी और इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी. जबकि पहले तल्ले पर पांच ऑपरेशन थिएटर, दो मॉडलर और तीन सामान्य ओटी. वहीं, दूसरे तल्ले पर मेडिसिन लाइब्रेरी डायग्नोस्टिक सेंटर और तीसरे तले पर 100 बेड वाला एसी वार्ड बनेगा.


प्रतिदिन आते हैं 800 से 1000 मरीज
पूरे कोल्हान से ईएसआईसी अस्पताल में प्रतिदिन 800 से 1000 मरीज ओपीडी में इलाज को आते हैं. सामान्य दिनों में यह संख्या रहती है, जबकि मौसमी बीमारी और फिलहाल बरसात के मौसम में यह संख्या 1000 के आंकड़े को भी पार कर जाता है.

ये भी देखें- राजनीतिक दलों के उड़न खटोले पर करोड़ों का खर्च, जानिए जेवीएम के खर्च के आंकड़े


वहीं, अस्पताल के अधीक्षक डॉ निरोज कुजूर ने बताया कि अस्पताल के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा मजदूर और कर्मचारी तबके के लोगों को मिलेगा. वहीं दूसरे अस्पताल रेफर किए जाने संबंधित मामले भी समाप्त होंगे. अत्याधुनिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के बिल्डिंग डिवीजन ने संपन्न कराया जा रहा है. जिसे दिसंबर 2019 तक हैंड ओवर करना है, जिसके ठीक एक महीने बाद अस्पताल सारे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी और निबंधित लोग अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अपना इलाज करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details