झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः सरायकेला में ESI अस्पताल बनेगा कोविड-19 सेंटर, 24 घंटे का बनाया गया कंट्रोल रोल - सरायकेला में कोरोना संक्रमण

कोविड महामारी को देखते हुए जिला अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही अपर उपायुक्त को कोविड-19 नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 कंट्रोल रोल रूम का भी गठन किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत होगा.

ESI hospital will be Covid-19 center in seraikela
ESI अस्पताल बनेगा कोविड-19 सेंटर

By

Published : Apr 21, 2021, 5:11 PM IST

सरायकेला: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 273 बेड की व्यवस्था की है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर और बेड की व्यवस्था के लिए कई अस्पतालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लापरवाही: बसों से भर-भरकर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं लोग, स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं

कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. जिले के प्रमुख स्थान समेत आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में तेजी से फैल रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.

कोविड-19 के लिए जिला अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही अपर उपायुक्त को कोविड-19 नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 कंट्रोल रोल रूम का भी गठन किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत होगा. इधर आम जनता की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से अस्पताल में बेड की उपलब्धता, चिकित्सकीय परामर्श, एंबुलेंस आदि की जानकारी लोगों को दी जाएगी.


ईएसआई फिर से बनेगा कोविड-19 हॉस्पिटल

लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर जिला प्रशासन ने ध्यान देते हुए ईएसआईसी अस्पताल को एक बार फिर कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. अस्पताल में कोविड-19 को लेकर 23 बेड लगाए जा रहे हैं, जहां अन्य सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. पहले जिले में 249 बेड की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ाकर अब 273 किया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर इन अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जा रही है.

नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 71 कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमित बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर निगम क्षेत्र में कुल 71 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. निगम क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर माइक्रो और मिनी कंटेंटमेंट जोन का निर्माण कार्य लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details