झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मेन रोड को जाम मुक्त कराना मुख्य उद्देश्य - यातायात व्यवस्था

सिमडेगा में जाम से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो चालक और दुकानदारों को भूमि अतिक्रमण और यातायात नियम का पालन करने को कहा गया.

Encroachment free campaign in simdega
अतिक्रमण मुक्त अभियान

By

Published : Jan 8, 2020, 5:12 PM IST

सिमडेगा: शहर में स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अस्थाई निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा किए गए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं दुकानदारों से अपने क्षेत्र में सीमित रहने की अपील की गई है. ताकि मेन रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

देखें पूरी खबर

शहर की हृदय स्थली महावीर चौक में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे संबंधित पूर्व में भी दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है. अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

ये भी पढ़ें-देशव्यापी हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर पड़ा असर, जमशेदपुर में धारा 144 लागू

इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से ऑटो चालकों की मनमानी से निजात दिलाने की अपील की है. चालक बेतरतीब तरीके से टेंपो को सड़क पर यहां-वहां खड़ा कर देते हैं. जिससे जाम तो होती ही है, उन्हें दुकानदारी में भी परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details