सिमडेगा: शहर में स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अस्थाई निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा किए गए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं दुकानदारों से अपने क्षेत्र में सीमित रहने की अपील की गई है. ताकि मेन रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.
शहर की हृदय स्थली महावीर चौक में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे संबंधित पूर्व में भी दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है. अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.